मोदी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, नई दिल्ली घोषणा पत्र (नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लरेशन) अपनाने के साथ ही इतिहास रचा गया है। सर्वसम्मति और उत्साह के साथ एकजुट होकर हम एक बेहतर, अधिक समृद्ध और सामंजस्यपूर्ण भविष्य के लिए सहयोगात्मक रूप से काम करने का संकल्प लेते हैं। जी-20 के सभी साथी सदस्यों को उनके समर्थन और सहयोग के लिए मेरा आभार।
जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा पत्र अपनाने की घोषणा की, जो यूक्रेन संघर्ष को लेकर बढ़ते तनाव और भिन्न विचारों के बीच भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)