बाइडेन इस होटल की 14वीं मंजिल पर बने प्रेजिडेंशियल सुइट, 'चाणक्य' में ठहरेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिहाज से अमेरिका सीक्रेट सर्विस कोर ने ग्राउंड फ्लोर से उनके सुइट तक जाने के लिए स्पेशल लिफ्ट लगवाई है। यह लिफ्ट नीचे से चलने के बाद सीधे उनकी सुइट पर रुकेगी।
4600 वर्ग फीट में बने इस प्रेजिडेंशियल सुइट में एक स्टडी रूम भी बना हुआ है। इसमें जिम, डाइनिंग हॉल, लिविंग रूम, मीटिंग एरिया और रिसेप्शन भी है। इसका एक दिन का किराया 8 लाख रुपए हैं।
कैसा है बाइडन का काफिला : राष्ट्रपति बाइडन के काफिले में करीब 60 गाड़ियां मौजूद रहेंगीं। इसमें राष्ट्रपति की कार के आगे और पीछे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की गाड़ियां होंगी। इसके बाद भारत के टॉप कमांडोज और फिर पुलिस की गाड़ियां होंगी। बाइडेन द बीस्ट में सवार होकर जी-20 के वेन्यू प्रगति मैदान पहुंचेंगे। इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार कहा जाता है।
G20 में आए नेताओं में सबसे बड़ा काफिला बाइडन का ही है। वे एयरफोर्स वन के लैंड करने से पहले ही उनकी कार वहां पहले से ही तैयार होगी। कार और प्लेन के चारों तरफ सीक्रेट सर्विस एजेंट्स होंगे। बाइडेन के उतरने के बाद उनका काफिला होटल की तरफ बढ़ेगा। एक दूसरा रूट भी तैयार रखा गया है, जिसकी जानकारी सिर्फ अधिकारियों को ही होगी।