बाइडेन जिस होटल में रहेंगे वहां क्या है सुविधा, अमेरिकी राष्‍ट्रपति के काफिले में क्या है खास?

शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (12:15 IST)
G20 Summit : अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) जी 20 समिट में भाग लेने भारत आ रहे हैं। वे दिल्ली के प्रतिष्ठित और सबसे महंगे होटल आईटीसी मौर्या शेरटन होटल (ITC Maurya Sheraton) में रुकेंगे। इस होटल में कुल 400 कमरे हैं।
 
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा को देखते हुए इस होटल के सारे कमरे 3 दिनों तक के लिए बुक कर कर लिए हैं। बाइडन से पहले इस होटल में डोनाल्ड ट्रंप और बिल क्लिंटन भी रूक चुके हैं।
 
बाइडेन इस होटल की 14वीं मंजिल पर बने प्रेजिडेंशियल सुइट, 'चाणक्य' में ठहरेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिहाज से अमेरिका सीक्रेट सर्विस कोर ने ग्राउंड फ्लोर से उनके सुइट तक जाने के लिए स्पेशल लिफ्ट लगवाई है। यह लिफ्ट नीचे से चलने के बाद सीधे उनकी सुइट पर रुकेगी।
 
4600 वर्ग फीट में बने इस प्रेजिडेंशियल सुइट में एक स्टडी रूम भी बना हुआ है। इसमें जिम, डाइनिंग हॉल, लिविंग रूम, मीटिंग एरिया और रिसेप्शन भी है। इसका एक दिन का किराया 8 लाख रुपए हैं।
 
होटल की 14वीं मंजिल पर बाइडन की सुरक्षा के लिए 300 अमेरिकी कमांडों तैनात रहेंगे। होटल की सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है।

ALSO READ: Airforce-1 से भारत आएंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन, क्यों कहा जाता है Flying White House?
 
कैसा है बाइडन का काफिला : राष्‍ट्रपति बाइडन के काफिले में करीब 60 गाड़ियां मौजूद रहेंगीं। इसमें राष्ट्रपति की कार के आगे और पीछे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की गाड़ियां होंगी। इसके बाद भारत के टॉप कमांडोज और फिर पुलिस की गाड़ियां होंगी। बाइडेन द बीस्ट में सवार होकर जी-20 के वेन्यू प्रगति मैदान पहुंचेंगे। इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार कहा जाता है।
ALSO READ: बम-बंदूक सब बेअसर, छुआ तो झटका, पीछा किया तो कोहरा, इतनी शक्‍तिशाली है US प्रेसिडेंट की कार The Beast
G20 में आए नेताओं में सबसे बड़ा काफिला बाइडन का ही है। वे एयरफोर्स वन के लैंड करने से पहले ही उनकी कार वहां पहले से ही तैयार होगी। कार और प्लेन के चारों तरफ सीक्रेट सर्विस एजेंट्स होंगे। बाइडेन के उतरने के बाद उनका काफिला होटल की तरफ बढ़ेगा। एक दूसरा रूट भी तैयार रखा गया है, जिसकी जानकारी सिर्फ अधिकारियों को ही होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी