Airforce-1 : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 8 सितंबर को Airforce-1 विमान से 4 दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। आधुनिक हथियारों से लैस इस विमान को दुनिया का दूसरा सबसे शक्तिशाली विमान माना जाता है। इमरजेंसी कंडीशन में यह मात्र कुछ ही सेकंड्स में उड़ान भर सकता है। मिसाइल हमले की स्थिति में यह खुद को सुरक्षित रख सकता है। इसे फ्लाइंग व्हाइट हाउस भी कहा जाता है।
राष्ट्रपति बाइडन के 4,500 वर्गफुट वाले इस विमान में वे सारी सुविधाएं हैं जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है। इसमें एंटी एयर मिसाइल सिस्टम से लैस इस विमान में ऑफिस, कॉन्फ्रेंस रूम और डाइनिंग रूम भी है। विमान में एक अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी है।