G20 Summit News : G20 समिट में शामिल होने आए विदेशी नेताओं के सम्मान में भारत मंडपम् में आयोजित डिनर में देश के कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि इसमें कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे।
बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाने से नाराज हैं। इसी वजह से उन्होंने डिनर में नहीं जाने का फैसला किया है।
चिदंबरम ने की तल्ख टिप्पणी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को जी20 रात्रिभोज के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा केवल उन्हीं देशों में संभव है, जहां लोकतंत्र या विपक्ष का अस्तित्व नहीं है।
चिदंबरम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, 'मैं कल्पना नहीं कर सकता कि किसी अन्य लोकतांत्रिक देश की सरकार विश्व के नेताओं के लिए आयोजित राजकीय रात्रिभोज में विपक्ष के मान्यता प्राप्त नेता को आमंत्रित नहीं करे। ऐसा केवल उन्हीं देशों में हो सकता है, जहां लोकतंत्र नहीं है या विपक्ष नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इंडिया, जो कि भारत है उस स्थिति में नहीं पहुंचा है, जहां लोकतंत्र और विपक्ष का अस्तित्व नहीं हो।'