आर्कोस 80 जी 9 एंड्रायड आईसीएस टैबलेट है। यह एक मल्टी कोर डिवाइस है जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के सारे स्टैंडर्ड फीचर हैं। यह मल्टी-कोर एआरएम कोरटेक्स ए9 प्रोसेसर के साथ आता है। प्रोसेसर क्षमता 1 गीगा हर्ट्ज है। इसका डिस्प्ले 8 इंच का है जिसका रिजोल्यूशन 1024/768 पिक्सल्स है। माइक्रोएसडी स्लॉट, फ्रंट फेसिंग कैमरा और जीपीएस के साथ ही वाई-फाई और ब्लूटूथ 2.1 की सुविधा भी है।