Indore में हेलमेट पर cctv कैमरा लगाकर घूम रहा राजू, चौंका देगी पूरी कहानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 13 जुलाई 2025 (20:46 IST)
इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपको हंसी आ सकती है, लेकिन इसके पीछे की कहानी सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। शहर में पुलिस सुरक्षा नहीं मिली तो एक शख्स ने अपने हेलमेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर खुद की रक्षा करने का तरीका निकाल  लिया। राजू नाम के यह शख्स हर जगह सीसीटीवी कैमरा से लैस हेलमेट पहनकर जाते हैं।
ALSO READ: Bihar polls: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के 'सूत्र' को बताया 'मूत्र' बयान पर मचा बवाल
उनका आरोप है कि मकान हड़पने वाले उनके परिवार को पीटते हैं। गौरी नगर निवासी राजू का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राजू सीसीटीवी कैमरे से लैस हेलमेट पहनकर बाइक पर बैठे दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में राजू कह है कि कुछ लोग हमारी फैमिली को घर में घुसकर मारते हैं।
इस संबंध में थाने जाते हैं तो हमें वहां धमकाते हैं। कोई भी हमारी सहायता नहीं कर रहा है। लोगों से गुजारिश है कि वे हमारी सहायता करें। राजू ने कहा कि पुलिस भी हमारी सहायता नहीं कर रही है। राजू ने वीडियो हमारा साढ़े तीन मंजिल का मकान है, जिसे कुछ लोग हड़पना चाहते हैं। घर के बाहर लगे कैमरे भी तोड़ दिए हैं, इसलिए हेलमेट पर कैमरा लगाया है। ऐसा करने पर धमकाने वाले परेशान नहीं करते हैं। उन्होंने पुलिस को भी आवेदन दिया है। पर अभी कार्रवाई का इंतजार है। Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी