आर्कोस 97 कार्बन एंड्रायड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला टैबलेट है। 9.7 इंच डिस्प्ले का यह टैबलेट है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 1024/768 है। इसमें 1 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर भी लगा है। 16 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज और 1 जीबी रैम है। पीछे की ओर तथा फ्रंट कैमरा दोनों की सुविधा इसमें है।