एल्काटेल वन टच टी20 एंड्रायड टैबलेट है। इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले लगा है जिसका रिजोल्यूशन 1024/600 पिक्सल्स है। इस टैबलेट की मेमोरी 1 जीबी रैम और इंटर्नल मेमोरी 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह सिंगल कोर एआरएम कोरटेक्स-ए8 प्रोसेसर है जिसकी ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी 1.0 गीगा हर्ट्ज है।