कोडैक का एम883

PRPR
सितंबर के महीने तक कोडैक अपने ग्राहकों के लिए ‘एम883’ डिजिटल कैमरे की रेंज उतार रहा है। स्लिम और स्टाइलिश बनावट वाला यह डिजी कैमरा खास मैटालिक बॉडी का है।

जहाँ एक ओर इस कैमरे में पिक्चरों को बड़ा और स्पष्ट बनाने पर बहुत ध्यान दिया गया है, वहीं दूसरी ओर 3X ऑप्टिकल जूम लेंस का भी कोई जवाब नहीं है।
इस कैमरे में 7.6 की शानदार वाइड-एंगिल एलसीडी स्क्रीन और फेस डिटेकशन सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके तरह आप अपने दस प्रियजनों के चेहरों को एक साथ अपने मन-मुताबिक एडजस्ट सकते हैं।


इतना ही नहीं, इस कैमरे में 7.6 की शानदार वाइड-एंगिल एलसीडी स्क्रीन और फेस डिटेकशन सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके तरह आप अपने दस प्रियजनों के चेहरों को एक साथ अपने मन-मुताबिक एडजस्ट सकते हैं।

कोडैक की एम883 किट में आपको कोडैक ईजीशेयर एम883 जूम डिजिटल कैमरे के साथ, रिचार्जेबिल डिजिटल कैमरा बैटरी, यूएसबी चार्जिंग औक केबिल एडॉप्टर, रिस्ट स्ट्रैप, कैमरा पाउच और आकर्षक कोडैक ईजीशेयर सॉफ्टवेयर भी मिलेगा।

(* उपरोक्त कीमत अनुमानित है, क्षेत्र के आधार पर यह परिवर्तनशील है।)