माइक्रोमैक्स फनबुक प्रो 10.1 टैबलेट माइक्रोमैक्स का दूसरा टैबलेट है। इससे पहले वह फनबुक 7 इंच लांच कर चुका है। फनबुक प्रो 10.1 सुपर सिल्क टच स्क्रीन डिस्प्ले लगा है। यह एंड्रायड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1.2 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर भी लगा है। यह टैबलेट 3जी मोड्यूल के बिना ही 3 जी यूएसबी डेटा कार्ड को सपोर्ट करता है।
माइक्रोमैक्स फनबुक टैबलेट में वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा, 8 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज, माइक्रो एसडी स्लॉट है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। फनबुक में कई एप्लीकेशन्स जैसे यूट्यूब, टेक्स्ट एडिटर, अडोब पीडीएफ, फ्लैश आदि पहले से लोड हैं।