स्वाइप ने लांच किया फैबलेट एमटीवी वॉल्ट 1000

PR

कैलिफोर्निंया की कंपनी स्वाइप टेलीकॉम ने एमटीवी के साथ साझेदारी कर नया फैबलेट लांच किया है। इस फैबलेट का नाम है एमटीवी वॉल्ट 1000। यह एक ड्‍यूल सिम फैबलेट है। इसमें शक्तिशाली 2 x 1 गीगाहर्ट्‍ज प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 1 जीबी की रैम लगी हुई है। 6 इंच की स्क्रीन में 480x854 पिक्सल का रिज्यॉल्यूशन है, जो यूजर को थोड़ा बहुत निराश कर सकता है।

आगे पढ़ें, क्या कीमत है इस खूबसूरत फैबलेट की...


यह फैबलेट एंड्राइड 4.1 जैली बिन पर रन करता है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो कार्ड एसडी से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फैबलेट में 8 मैगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है और 1.3 मैगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग शूटर है। फैबलेट में 4.0 ब्लूटूथ, 802.11 b/g/n वाईफाई, 2.0 यूएसबी कनेक्टिविटी ऑप्शन है।

PR

2850 एमएएच की बैटरी इसमें लगी हुई है। इस फैबलेट की कीमत करीब 11, 999 रुपए है। एमटीवी समझौते के कारण इसमें इनबिल्ड टीवी प्लेसर में आप एमटीवी भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा एफएम रेडियो और एफएम ट्रांसमीटर सुविधा भी इसमें है।
(Photo courtesy : swipetelecom.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें