हुवाई मीडियापैड विश्व का पहला टैबलेट है जोकि एंड्रायड हनीकॉम्ब पर 3.2 पर चलता है। इसकी आईपीएस स्क्रीन का प्रति इंच रिजोल्यूशन 217 पिक्स्लस है। कुल मिलाकर इसका रिजोल्यूशन 1280/800 है। 1.2 गीगा हर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा है जिससे यह 1080पी एचडी वीडियो को हैंडल कर सकता है। इसमें पीछे की तरफ 5 मेगा पिक्सल का तथा सामने की ओर 1.3 मेगा पिक्सल का कैमरा लगा है।