Apple ने मंगलवार को इवेंट में आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ ही होमपेड मिनी (HomePod Mini) को भी लांच किया। HomePod Mini की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिससे यह कमरे के मुताबिक साउंड को ऑप्टिमाइज कर लेगा।
HomePod Mini Apple म्यूजिक, Apple पोडकास्ट्स तो सपोर्ट करेगा ही साथ ही साथ ये थर्ड पार्टी सर्विसेज़ जैसे आईहार्ट रेडियो, ट्यून इन और अमेज़न म्यूजिक को भी सपोर्ट करता है।
HomePod Mini को सफेद और स्पेस ग्रे रंग में लांच किया गया है।
कीमत की अगर बात की जाए तो HomePod Mini की अमेरिका में कीमत 99 डॉलर है 6 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी। Apple ने होमपॉड मिनी को भारत में भी लॉन्च करने की घोषणा की। भारत में इसकी कीमत 9,900 रुपए होगी।