22,000mAh बैटरी वाला टेबलेट हुआ लॉन्च, जमीन पर पटकने से भी नहीं होगा नुकसान

गुरुवार, 29 जून 2023 (18:26 IST)
Blackview Active 8 Pro टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी सबसे बड़ी खू‍बी है कि इसमें 22,000mAh की बैटरी लगी हुई है। यह  रगड टैबलेट है, जिसका मतलब है जल्‍दी टूटता-फूटता नहीं और इसके फंक्शन भी स्मूथ चलेंगे। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह 60 दिन तक नॉन स्टॉप चल सकता है। जानिए इस टैबलेट में और क्या फीचर्स हैं-  
 
Blackview Active Pro 8 specs
 
Blackview Active Pro 8 में 2,000 x 1,200 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाला 10.36 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। यह टैबलेट हरमन कार्डन द्वारा एक क्वाड-स्पीकर सिस्टम के साथ आता है, जो आपको एक इमर्सिव ऑडियो गुणवत्ता प्रदान करते हैं। इससे आप अपने पसंदीदा म्यूजिक, वीडियो या गेम का लुफ्त उठा सकते हैं और अपने मनोरंजन का अनुभव और भी बेहतर बना सकते हैं।
 
टैबलेट हाइब्रिड डुअल 4जी सिम कार्ड का समर्थन करता है। इससे आपको निरंतर कनेक्टिविटी का मजा है। इसके टैबलेट में ओटीजी, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल हैं।

Blackview Active Pro 8 में मीडियाटेक हेलियो G99 SoC है, जो TSMC की 6nm प्रक्रिया पर आधारित है। टैबलेट में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। Blackview Active 8 Pro एक रगड टैबलेट है।

इसे IP68/IP69K रेटिंग के अलावा MIL-STD-810 H सर्टिफिकेशन भी मिला है। MIL-STD-810 H का मतलब है कि यह टैब विषम वातावरण में भी काम करता रहता है। पानी और धूल से भी इसे कोई नुकसान नहीं होता। 
 
कैसा है Camera : Blackview Active Pro 8 के विशेषताओं में से एक महत्वपूर्ण विशेषता इसका प्रभावशाली कैमरा सेटअप है। इस टैबलेट में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ 16.48MP का कैमरा मिलता है, जो आपको हाई क्वालिटी वाली फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग का मजबूत अनुभव प्रदान करता है। 

Blackview Active 8 Pro का प्रमोशनल पीरियड 10 से 14 जुलाई तक होगा। तब इसे 239.99 डॉलर लगभग 19,691 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी