इस तकनीक के जरिए केवल टीवी को ही नहीं, बल्कि रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, एयर कंडीशनर, स्मार्ट लाइट व स्मार्ट स्पीकर जैसे हर उस गैजेट को नियंत्रित किया जा सकेगा जो वाईफाई या ब्लूटूथ के जरिए इस टीवी से कनेक्ट होंगे।
इस शानदार टीवी में आप कोई भी जानकारी, तस्वीर या वीडियो केवल बोल कर सर्च कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर आप इसे निर्देश दे सकते हैं कि 'मुझे शाहरुख़ खान की फिल्में दिखाओ।' या 'मेरी गोवा ट्रिप की तस्वीरें दिखाओ।' इतना ही नहीं, आप जो फिल्म देख रहे हैं उसके कलाकारों की जानकारी भी महज एक आवाज पर आपके सामने होगी।
एलजी की इस सुपर स्मार्ट टीवी के बाजार में आने से लोगों के टीवी देखने व इस्तेमाल करने का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा। इस बेमिसाल टेक्नोलॉजी के फायदे तो कई हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि दूर सोफे पर पड़े रिमोट को उठाने के लिए दोस्तों के बीच होने वाली तकरार जरूर समाप्त हो जाएगी।