दुनिया का पहला रोलेबल टीवी, पोस्टर की तरह लपेटकर डिब्बे में रख सकेंगे..., ये हैं धमाकेदार फीचर्स

बुधवार, 9 जनवरी 2019 (09:57 IST)
लॉग वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो सीईएस 2019 में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पेश किए जा रहे हैं। एलजी ने दुनिया का पहला रोलेबल टीवी ओएलईडी टीवी-आर सीरीज के तहत पेश किया। 65 इंच के इस टीवी को जब चाहें, तब देख सकते हैं, इस टीवी को छिपा भी सकते हैं। इस टीवी को पोस्टर की तरह लपेटकर डिब्बे में रखा जा सकता है।
 
एलजी के मुताबिक इस टीवी की बिक्री इसी वर्ष शुरू की जाएगी। हालांकि इस टीवी की कीमतका खुलासा नहीं किया गया। कंपनी के मुताबिक यह टीवी तीन मोड में रहेगा। फुल व्यू मोड में ओएलईडी टीवी पूरा दिखाई देगा। लाइन व्यू मोड में टीवी का अधिकतर हिस्सा एक स्पीकर बॉक्स के अंदर रहेगा और इसका थोड़ा-सा ही हिस्सा दिखाई देगा।
 
इसमें म्यूजिक, क्लॉक, फ्रेम, होम डैशबोर्ड और मूड जैसे ऑइकन दिखाई देंगे। जीरो व्यू मोड में टीवी पूरी तरह से स्पीकर बॉक्स के अंदर चला जाएगा और इसका कुछ भी हिस्सा दिखाई नहीं देगा। इस मोड में म्यूजिक या ऑडियो कंटेंट को सुना जा सकेगा।
 

The LG Signature OLED TV R will stop you in your tracks at #CES2019. #LgCES2019 pic.twitter.com/BH7Pyoz2Zi

— LG Electronics (@LGUS) January 8, 2019
टीवी को अमेजन एलेक्सा के लिए जल्द ही एक सपॉर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद रिमोट कंट्रोल पर दिए गए प्राइम विडियो बटन को प्रेस कर यूजर्स एलेक्सा से भी बात कर सकेंगे। एलजी के मुताबिक यह रोलेबल ओलेड टीवी वेबओएस पर चलता है जो स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए एक स्मार्ट इकोसिस्टम उपलब्ध कराता है।

कंपनी टीवी पर मिररिंग फीचर देने के लिए एपल के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है और जल्द ही इन रोलेबल टीवी सेट्स के लिए एपल की तरफ से एयरप्ले 2 सपॉर्ट जारी कर दिया जाएगा जिससे कि यूजर्स अपने एपल डिवाइस को इस टीवी के जरिए ऑपरेट कर सकेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी