WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। यह आपके लिए भी एक धोखा हो सकता है। एक वायरस आपके मोबाइल में आकर आपकी सारी निजी जानकारियां चोरी कर सकता है। अगर आपको भी WhatsApp के अपग्रेड वर्जन 'Gold' इंस्टाल करने का लिंक मिला है तो सावधान रहिए, क्योंकि यह एक फर्जी मैसेज है।
इंस्टाल हो गया हो तो तुरंत करें यह काम : अगर आपने इस मैसेज को खोल लिया है तो आपके फोन में वायरस आ सकता है, साथ ही आपकी निजी जानकारियां लीक हो सकती हैं। इससे पहले भी इस तरह के मैसेज वायरल हो चुके हैं। ऐसे में अगर आपने WhatsApp गोल्ड इंस्टाल कर लिया है तो फौरन अपने स्मार्टफोन को फैक्टरी डेटा से रीसेट कर लें।