स्मार्टफोन पर कितना खर्च करें?

स्मार्टफोन खरीदने में बजट तय करना एक मुश्किल काम है। आप एक कीमत तय करते हैं परंतु आपके मनचाहे फीचर इसमें नहीं आ रहे। ब्रांड भी मनपसंद चाहिए। भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ आई हुई है। इन फोन में थोड़ा बहुत अंतर होता है। इतने ब्रांड और लगभग एक ही कीमत पर समान फीचर। ऐसे में आप शायद किसी ऐसे फोन को खरीद लें आपकी जरूरत के मुकाबले बहुत अधिक मंहगा है। 
 
अगर आपको स्मार्टफोन खरीदना है तो आपके बजट में मिलने वाले सबसे अच्छे फीचर हम आपको बताते हैं। इस जानकारी के बाद, आप  निश्चिततौर पर तय कर पाएंगा आपको कौन सा फोन खरीदना है। 
 
1.  4,500-7,000 रूपए के बीच : इस अल्ट्रा-चीप सेक्शन में 4जी सपोर्ट करने वाले फोन तक उपलब्ध हैं परंतु इससे बहुत आशा करना सही नहीं होगा।  इस रेंज के मॉडल में आपको 4जी सपोर्ट, 2जीबी रेम, क्वाड-कोर प्रोसेसर और 4000एमएएच बैटरी क्षमता। पीछे वाला कैमरा 13मैगापिक्सेल तक होता है वहीं सामने वाले कैमरे की क्षमता 8 मैगापिक्सेल तक होगी। 
 
इस रेंज में ज़िओमी रेडमी 2 प्राइम, लेनोवो ए6000 प्लस, माइक्रोमैक्स कैनवास ज्यूस 2 और वाययू युफोरिया अच्छे पीस हैं। 
 
2. 7,000-13,000 रूपए के बीच : इन फोन के साथ निश्चिततौर पर ज्यादा अच्छे फीचर मिलेंगे साथ ही मोबाइल की पर्फोर्मेंस पिछली रेंज से बेहतर भी होगी। इस रेंज में एंडरोइड 5.0 और विंडोज फोन 8.1 सॉफ्टवेयर वर्जन शुरू हो जाते हैं। इन मोबाइल में 2जीबी रेम, अधिक तेज गति के साथ प्रोसेसर और बड़ी बैटरी होती है। परंतु इन सबसे अधिक, आपको आकार में बड़ा फोन मिलता है जिनकी स्क्रीन फुल एचडी (1080पी) के साथ होती है। 
इसी रेंज के कुछ स्मार्टफोन में तो ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3जीबी रेम, वाटरप्रुफ डिजाइन, फ्रंट फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर होता है। इस रेंज में मोटो जी (जेन 3), लेनोवो के3 नोट, माइक्रोमैक्स कैनवास 5, कूलपैड नोट 3, आसुस ज़ेनफोन 2 लेजर और ज़िओमी मी 4 हैं। 
 
अगले पेज पर ये है 20,000 रूपए कीमत का जोरदार फोन ...  

 
3. 13,000-20,000 रूपए के बीच : फोन के प्रोसेसर की क्षमता में अच्छी खासी बढ़त दर्ज की जा सकती है जब आप इस रेंज में मोबाइल लेते हैं।  इन कीमत के मोबाइल में इस्तेमाल किया गया मटेरियल बेहतर क्वालिटी का होगा और इसतरह इस सेक्शन के मोबाइल लुक्स और पावर में पिछली दोनों कैटेगरी से बेहतर हैं। 
 
इस रेंज के मोबाइल तुलनात्मकरूप से पतले, बड़ी बैटरी, 3जीबी (या 4जीबी) रैम, वाटरप्रूफ डिजाइन, ज्यादा स्टोरिंग क्षमता और बेहतर कैमरे के साथ उपलब्ध हैं। मोटो एक्स प्ले, आसुस ज़ेनफोन सेल्फी, ज़ेनफोन 2 (ज़े 551एम एल), लेनोवो पी1, मैज़ु एमएक्स5 और सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा बढ़िया मॉडल हैं। 
 
4. 20,000-26,000 रूपए के बीच : इस रेंज में प्रोसेसर बहुत शानदार होता है परंतु आप ऐसा डिवाइस लेना चाहेंगे जिसके फीचर आगे आने वाले लंबे समय तक के लिए सही हों। कैमरे की क्वालिटी भी इस रेंज में बहुत बेहतर हो जाती है और मोबाइल से क्लिक की गईं पिक्चर काफी बेहतर होती हैं। इन मोबाइल के साथ गेम खेलने के शौकिन लोग भी अधिक खुश रह सकते हैं। वनप्लस 2, आसुस जेनफोन 2 डिलक्स, लेनोवो वाइब शॉट और हुआवैई ऑनर 7 इस रेंज के बेहतरीन फोन हैं।
 
अगले पेज पर आईफोन 5एस और गूगल नेक्सस खूबियां ...  
 

5. 26,000-33,000 रूपए के बीच : इस सेक्शन के प्रोसेसर काफी बेहतर होते हैं। इससे भी अधिक, इनमें एक फिटनेस ट्रेकिंग फीचर होता है। पेडोमीटर, स्टायलस सपोर्ट, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, शार्पर (1440x2560p) डिस्प्ले और इमेज क्वालिटी जैसी क्वालिटी, इन्हें जबरदस्त फोन बनाती हैं। 
 
एपल आईफोन 5एस, गूगल नेक्सस, मोटो स्टाइल, सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 और एचटीसी वन ई9प्लस जबरदस्त फोन हैं।    
 
6. 33,000-40,000 रूपए के बीच : इस कीमत के फोन में लगभग सभी नए जमाने के फीचर उपलब्ध हैं। इनकी डिजाइन पर अधिक ध्यान दिया जाता है। सैमसंग का एस6, एलजी जी4, एपल आईफोन 6, गूगल नेक्सस 6पी और एचटीसी वन एम9 कुछ जबरदस्त मॉडल हैं। हाई रिजोल्यूशन कैमरा, टॉप-एंड प्रोसेसर्स, 3जी/4जी सपोर्ट, बडी बैटरी, फिटनेस सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इस सेक्शन के फोन के जबरदस्त फीचर हैं। 
 
7. 40,000 रूपए से उपर : अगर आप ब्रांड प्रेमी हैं तो आपका बजट 40,000 से उपर होना पड़ेगा। सबसे नया और बढ़िया डिवाइस खरीदने के लिए इतना बजट जरूरी है। सैमसंग के गैलेक्सी एस6 में एज डिस्प्ले, एज प्लस या आईफोन 6एस में लाइव फोटोज और थ्री डी टच आपको अलग ही एहसास कराएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें