एचटीसी ने अपने दो स्मार्ट फोन लांच किए। एचटीसी वन एक्स प्लस और नया ड्यूल सिम स्मार्ट फोन डिजायर एसवी। जानते हैं इनकी खूबियां-
PR
वन एक्स प्लस एंड्रायड 4.1 जैली बिन पर रन करता है। स्क्रीन- 4.7 इंच सुपर एलडीसी टच स्क्रीन ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड ओएस v4.1.1 (जैली बिन) प्रोसेसर- 1.7 गीगाहर्ट्स क्वाड को प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ। 27 प्रतिशत की तेजी के साथ। मैमोरी- एचटीसी वन एक्स प्लस 32 और 64 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके साथ 32 जीबी का ड्रॉप बॉक्स फ्री। कैमरा- 8 मैगापिक्सल का कैमरा विथ एलईडी फ्लेश, 1.16 मैगापिक्सल फ्रंट स्नेपर। बैटरी- 2100 एमएच बैटरी अन्य खूबियां- वाईफाई, थ्रीजी, टूजी, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.0 एपीटीएक्स के साथ।