एसर आइकोनिया टैब ए 510 आइकोनिया टैब ए 700 से कम विशेषताओं वाला वर्जन है। इसमें भी टेगरा 3 क्वाड-कोर चिप 1.3 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर क्लॉक्ड के साथ लगा है और यह एंड्रायड के लैटेस्ट आईसक्रीम सैंडविच ब्राउजर पर चलता है।
स्क्रीन टैब ए 700 की तरह ही 10.1 इंच की है लेकिन इसका रिजोल्यूशन उससे (1920/1200) काफी कम (1280/800) है। फोटोग्राफी के मामले में ए510 में 5 मेगा पिक्सल का रियल कैमरा और 1 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसे बेहतर कहा जा सकता है। इसके अन्य फीचर्स में 1 जीबी की डीडीआर 2 मेमोरी, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट और डोल्बी मोबाइल 3 ऑडियो हैं।