गूगल ने अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के बिजनेस यूजर्स को हथियाने की पूरी तैयारी कर ली है।
गूगल ने यूजर्स के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जिससे माइक्रोसॉफ्ट के मेलिंग सॉफ्टवेयर आउटलुक का उपयोग करने वाले यूजर्स आसानी से गूगल के वेब आधारित कम्युनिकेशन और कोलेबरेशन उत्पादों पर स्विच कर सकेंगे। हालाँकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उसका उद्देश्य यूजर्स को गूगल के वेब आधारित ईमेल का उपयोग करने के लिए बाध्य करना नहीं हैं बल्कि यूजर्स को नए विकल्प उपलब्ध कराना है।
गूगल ने कल बताया कि उन्होंने एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है जिसके उपयोग से माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सर्वर से डेटा को गूगल की क्लाउड बेस्ड ऑनलाइन सेवा पर ट्रांसफर किया जा सकता है। इससे यूजर आउटलुक का उपयोग ईमेल और अन्य कार्यों के लिए कर सकते हैं लेकिन बैक एंड फंक्श्नालिटी और डेटा संग्रह कंपनी के इंटरनल सर्वर (जिस पर माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर चलता है) पर रखने की बजाए गूगल के सर्वर पर चला जाएगा।
फिलहाल कंपनी के पास 10 लाख 75 हजार बिजनेस यूजर्स हैं जिनमें जेनेनटेक और एवोगो जैसी कंपनियाँ शामिल हैं।