गूगल-सैमसंग का लैपटॉप 'क्रोमबुक' लांच

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012 (18:23 IST)
गूगल ने सैमसंग के साथ मिलकर स्लिम डिजाइन वाला लैपटॉप सैमसंग क्रोम बुक बाजार में शुक्रवार को लांच किया। 11.6 इंच स्क्रीन और 1366 X 768 के रिजोल्यूशन वाले इस लैपटॉप क्रोम बुक में यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स हैं।

PR
PR
2.5 पाउंड के वजन वाले इस लैपटॉप का स्लीम लुक यूजर्स को लुभाएगा। इसमें सैमसंग का एआरएम कार्टेक्स ए 15 प्रोसेसर है। 2 जीबी रैम, 16 जीबी फ्लैश स्टोरेज इसमें इसमें बहुत सारा स्पेस प्रदान करता है।

सैमसंग क्रोमबुक में 100 जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज है। कंपनी के अनुसार इसका बैटरी बैकअप साढ़े छ: घंटे का है। इसमें ड्‍यूल वाईफाई लगाया गया है। इससे आपको इंटरनेट की अच्छी कनेक्टिवटी मिलेगी।

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 3.0, एचडीएमआई पोर्ट, वीजीए कैमरा और बिल्ट इन डुअलबैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन की सुविधा है। यह क्रोमबुक 10 सेकंड से भी कम समय में बूट हो जाता है। गूगल ने इस लैपटॉप की कीमत 13 हजार 300 रुपए रखी है।
(चित्र सौजन्य गूगल डॉट कॉम)

वेबदुनिया पर पढ़ें