फॉल आउट 3: मदरशि‍प जेटा

WD
WD
दोस्‍तो! अब तैयार हो जाइए अंतरि‍क्ष में घूमने और मजे करने के लि‍ए। हाल ही में फॉल आउट सीरीज का नया वीडि‍यो गेम लॉन्‍च कि‍या गया जि‍सका नाम है - फॉल आउट 3: मदरशि‍प जेटा। मदरशि‍प जेटा, फॉल आउट 3 की पाँचवीं प्रस्‍तुति‍ है।

इस गेम को एक्‍सबॉक्‍स 360 और पीसी पर खेला जा सकता है। जल्‍दी ही इसे प्‍लेस्‍टेशन 3 के लि‍ए भी उपलब्‍ध कराया जाएगा। गेम को बेथस्‍डा गेम स्‍टूडि‍योज ने बनाया है और बेथस्‍डा सॉफ्टवर्क्‍स जेनीमैक्‍स मीडि‍या ने इसे प्रकाशि‍त कि‍या है।

मदरशि‍प जेटा बहुत ही सीधा और सरल गेम है जि‍से खेलने में आपको मजा आएगा। ये बि‍ल्‍कुल वैसा है जैसे मान लीजि‍ए कि‍ आप एक अंतरि‍क्ष यान में हैं जहाँ घूमने के लि‍ए ज्‍यादा जगह नहीं है लेकि‍न आश्चर्यजनक रूप से अंतहीन कॉरि‍डोर्स हैं।

मदरशि‍प जेटा की शुरुआत वि‍चि‍त्र दि‍खने वाले रेडि‍यो सि‍ग्‍नल से होती है जि‍से आपको देखना ही है। आपको एक ध्‍वस्‍त हुई स्‍पेसशि‍प दि‍खाई देती है और जैसे ही आप उसके करीब जाते हैं आपके ऊपर एक प्रकाश पड़ता है और आप स्‍वयं को छोटे-छोटे मानवों के बीच पाते हैं जि‍नके पास बड़े-बड़े और नुकीले हथि‍यार हैं। ये लोग हथि‍यारों से आप पर नि‍शाना बनाए हुए हैं। ये छोटे-छोटे मानव असल में एलि‍यंस हैं जो खि‍लाड़ी को कि‍डनैप कर अपनी वि‍शालकाय मदरशि‍प में ले जाते हैं।

आपका मि‍शन है इन एलि‍यंस के चंगुल से नि‍कलना और वापस पृथ्‍वी पर आना। एलि‍यंस से पीछा छुड़ाने और राक्षसों से धरती को बचाने के लि‍ए आपको गेम के दौरान कई नॉन-प्‍लेयर कैरेक्‍टर्स और नए शक्‍ति‍शाली हथि‍यार मि‍लते हैं। मरे हुए एलि‍यंस के हथि‍यार भी आप उपयोग कर सकते हैं।

गेम में कई रोमांचक साइंस फि‍क्‍शन चीजें हैं, जैसे अंतरि‍क्ष से धरती को देखना, अंतरि‍क्ष में घूमने के मजे लेना और खुद को हीरो समझना।

चि‍त्र: आईजीएन डॉट कॉम से साभार

वेबदुनिया पर पढ़ें