यूजर्स अब अपने डेस्कटॉप पर अपने प्रिय एमएसएन वेब मैसेंजर का आईकॉन नहीं देख पाएँगे। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे लोकप्रिय मैसेंजर, एमएसएन मैसेंजर को बंद करने का फैसला किया है।
विंडोज लाइव टीम की अधिकृत वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून से एमएसएन मैसेंजर बंद हो जाएगा। एमएसएन मैसेंजर की जगह अब विंडोज लाइव हॉटमेल लेगा जो पहले से ही यूजर के लिए उपलब्ध है।
विंडोज लाइव सेवा द्वारा यूजर्स अब अपने इनबॉक्स से भी अपने संपर्कों के साथ चैट कर सकते हैं। विंडोज लाइव मैसेंजर द्वारा यूजर को बातचीत का बेहतर और सरल तरीका देने की कोशिश की गई है।