भारत का पहला ड्‍यूल सिम 3जी एंड्रायड टैबलेट

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012 (15:29 IST)
स्वाइप ने पहला ड्‍यूल सिम एंड्रायड टैबलेट लांच किया। स्वाइप के इस टैबलेट को आप ऑल इन वन कह सकते हैं। यह टैबलेट एंड्रॉयड के आईसीएस प्‍लेटफार्म पर रन करता है। 11 हजार 999 की कीमत वाले इस टैबलेट में क्या हैं फीचर्स

PR
PR
स्क्रीन- 7 इंच की मल्टी टच फुल एचडी स्क्रीन। जिसका रिजॉल्यूशन 1028X768 पिक्सल।
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड 4.0.3, आईसीएस प्लेटफॉर्म
सिम- ड्‍यूल सिम
प्रोससेर- 1.5 गीगाहर्ट्‍ज प्रोसेसर
कैमरा - 2 मैगा पिक्सल रियर कैमरा, 1.3 ‍मैगा‍ पिक्सल फ्रंड कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग।
मैमोरी - 8 जीबी इंटरनल, एक्सपेंडेबल 32 जीबी तक।
बैटरी - 4000 एमएएच बैटरी
कनेक्टिविटी- वाईफाई/ ब्लूटूथ 3.0/ जीपीएस
अन्य खूबियां- एफएम रेडियो, ओलिव ऑफिस प्रिमियम, ई-बुक रिडर, ओडियो रिकॉर्डिंग, एचडी एंड थ्रीडी गेम्स, फ्लैश सपोर्ट, जीपीएस वाइस बेस्ट नेविगेशन के साथ।
(चित्र सौजन्य : स्वाइप टेलीकॉम डॉट कॉम)

वेबदुनिया पर पढ़ें