माइक्रोमैक्स को इसके सस्ते और टिकाऊ फोन्स के लिए जाना जाता है। टैबलेट बाजार में भी इसने फनबुक टैबलेट के साथ नीव रखी है। भारतीय बाजार में पहले से ही आकाश टैबलेट, बीएसएनएल टैबलेट आदि हैं। लेकिन इनकी तुलना में माइक्रोमैक्स के फीचर्स बेजोड़ हैं। इसकी कीमत लगभग 6499 रु. है।
यह एंड्रायड 4.0.3 (आइसक्रीम सैंडविच) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें कई मल्टी टास्किंग और इंटरएक्टिव फीचर्स हैं।