माइक्रोसॉफ्ट टैबलेट सरफेस

शनिवार, 27 अक्टूबर 2012 (10:27 IST)
माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल और गूगल से टक्कर लेते हुए अपना विंडोस सरफेस टेबलेट न्यूयॉर्क में लांच किया। माइक्रोसॉफ्ट के 37 वर्षों के इतिहास में यह पहला टैबलेट कम्यूटर है।

PR
PR
क्यहैसरफेस टैबलेट की खूबियां-
इसके शुरुआती वर्जन में इसकी मैमरी 32 जीबी की रहेगी। इस टैबलेट की कीमत 499 डॉलर रहेगी। सरफेस की 10.6 इंच की स्क्रीन दूसरे टैबलेट्‍स से 0.5 इंच और आईपॉड्‍स की स्क्रीन से 0.9 इंच बढ़ी है। इसका रिज्ल्यूशन 1,366x768 पिक्सल का है। 678 ग्राम वजनी इस टैबलेट में माइक्रो सॉफ्ट ने यूनिक फीचर्स जोड़े हैं, जो इसे आईपैड से अलग बनाते हैं।

दिखने में ये टैबलेट्‍स काफी पतला है। इसके स्क्रीन कवर का की-बोर्ड की तरह उपयोग किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट इसके दो मॉडल बाजार में उतारेगी। यह माइक्रोसॉफ्ट का पहला हार्डवेयर डिवाइस है। बैक पैनल में दिए स्टैंड से इस खड़ा भी किया जा सकता है। अन्य खूबियां- 802.11 a/b/g/n वाईफाई सपोर्ट, 4.0 ब्लूटूथ, 2 जीबी रैम, 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से सपोर्ट, 31.5 वॉट ओवर बैटरी, एनविडिया आर्म सीपीयू, विंडोज आरटी ऑपरेटिंग सिस्टम।
(चित्र सौजन्य- माइक्रोसॉफ्ट डॉट कॉम)

वेबदुनिया पर पढ़ें