लेनोवो आइडिया टैब एस2110 एक एंड्रायड आईसीएस टैबलेट है। इसमें 10.1 इंच का आईपीएस डिस्पले लगा है। इसमें 2 प्रोसेसर लगे हैं इसकी क्षमता 1.5 गीगाहर्ट्ज है। 1 जीबी मेमोरी, 5 मेगा पिक्सल का ऑटो फोकस लेड फ्लैश रियर कैमरा और 1.3 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है। माइक्रो-एचडीएमआई, माइक्रो-यूएसबी और सिम कार्ड स्लॉट्स आदि की भी सुविधा इसमें है।