लेनोवो आइडियापैड टैबलेट के1 में 1 गीगा हर्ट्ज का एनवीआईडीआईए टेगरा टी 20 चिप लगा है। 1 जीबी डीडीआर2 रैम है और यह एंड्रायड 3.1 पर चलता है। इसके अन्य फीचर ब्लूटूथ, वाई-फाई, एचडीएमआई पोर्ट और दो कैमरे हैं। 5 मेगा पिक्सल का कैमरा पीछे लगा है जबकि 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है।