Ganesh Utsav 2022 :आजकल बाजार में गणेशजी की भिन्न भिन्न प्रकार की मूर्तियां उपलब्ध हैं। बहुत सी ऐसी प्रतिमाएं भी बाजार में हैं जो हिन्दू परंपरा के अनुसार सही नहीं मानी जाती है। यदि आप गणेश चतुर्थी के दिन गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं तो जान लें कि गणेश चतुर्थी पर गजानन गणपतिजी की कौनसी प्रतिमा स्थापित करना चाहिए।
3. एकदंत : गणेशजी की ऐसी प्रतिमा हो जिसका एक दांत टूटा हुआ हो।
4. चारभुजा : गणेश प्रतिमा के चार हाथ हो। चारों हाथों में वे क्रमश: पाश, अंकुश, मोदक पात्र तथा वरमुद्रा धारण किए हुए हो।
5. वस्त्र : गणेशजी रक्तवर्ण, लम्बोदर, शूर्पकर्ण तथा पीतवस्त्रधारी हैं। लाल या पीला वस्त्र शुभ होते हैं।