Gods and Goddesses Worship
31 अगस्त से श्री गणेशोत्सव का प्रारंभ हो गया है और इन दिन चातुर्मास भी जारी हैं। इस वर्ष चातुर्मास 10 जुलाई 2022 से शुरू हो चुका है, जो कि 4 नवंबर 2022 तब जारी रहेगा। हिन्दू धर्म के अनुसार चातुर्मास का समय भगवान के पूजन-आराधना, साधना तथा धार्मिक कार्य करने का समय माना जाता है, इस समायवधि में अधिक से अधिक ध्यान धर्म-कर्म पर देने की बात हमारे पौराणिक शास्त्रों में भी बताई गई है।