ganesh bhog : आज गणेशोत्सव के पावन पर्व का अंतिम दिन है और इस खास अवसर पर आप गणेश पूजन के दौरान उन्हें आटे के हलवे का भोग लगाकर प्रसन्न करके वरदान पा सकते हैं। आइए जानते हैं गेहुं के आटे से शाही हलवा का नैवेद्य कैसे बनाएं, खास तौर पर श्री गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए।
आपको इसे बनाने के लिए 100 ग्राम या 1 कटोरी गेहुं का आटा, 100 ग्राम अथवा 1 से सवा कटोरी शकर, 2 बड़े चम्मच देसी शुद्ध घी, 1/2 कटोरी मेवा कतरन, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर, 3-4 केसर के लच्छे इत्यादि सामग्री तैयार रखना होगी।
गेहूं का छना हुआ आटा डालकर धीमी आंच पर गुलाबी होने तक सेंक लें।
अब 2 कप गर्म पानी डालकर जल्दी-जल्दी चलाएं।
थोड़ा गाढ़ा होने पर शकर मिलाएं और हिलाते रहें।
जब हलवा घी छो़ड़ने लगे, तब मेवे की कतरन और इलायची पाउडर बुरकाएं।