एक बार, श्रीगणेश स्वर्ग की यात्रा कर रहे थे तभी वह चंद्रमा से मिले। उसे अपनी सुन्दरता पर बहुत घमण्ड था और वह गणेश जी की विशेष आकृति देख कर हंस पड़ा। तब गणेश जी ने उसे श्राप दे दिया। चंद्रमा बहुत उदास हो गया और गणेश से उसे माफ करने की प्रार्थना की। अंतत: भगवान गणेश ने उसे श्राप से मुक्त होने के लिये पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ गणेश चतुर्थी का व्रत रखने की सलाह दी। इस प्रकार पहले व्यक्ति जिसने गणेश चतुर्थी का उपवास रखा था वे चंद्रमा थे।
वायु पुराण के अनुसार, यदि कोई भी भगवान कृष्ण की कथा को सुनकर व्रत रखता है तो वह (स्त्री/पुरुष) गलत आरोप से मुक्त हो सकता है। कुछ लोग इस दिन विशेष रूप से अपने आप को बीमारियों से दूर रखने के लिए झील का पानी का पानी पीते हैं। लोग शरीर और परिवेश से सभी