हम श्री गणेश उत्सव की तैयारी में यह तो विशेष रूप से याद रखते हैं कि किस समय श्री गणेश की स्थापना करें, यानी गणेश स्थापना और पूजन के शुभ मुहूर्त क्या हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ और भी ध्यान रखना चाहिए।
यानी मुहूर्त के साथ ही एक और विशेष समय का ध्यान रखना चाहिए वह है चंद्र दर्शन से कैसे बचें।
कौन से विशेष समय घर से बाहर झांकने से बचें ताकि चंद्र का दर्शन न हो। चतुर्थी के चंद्र जीवन में कलंक लगा सकते हैं। भगवान श्री कृष्ण भी इससे नहीं बच सके। उन्हें भी स्यमंतक मणि चुराने का कलंक लग चुका है।
यहां प्रस्तुत हैं श्री गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त के साथ वह समय भी जब आपको आकाश में उदित चंद्रमा को देखने से बचना है।
इस बार गणेश चतुर्थी वाले दिन बड़े शुभ संयोग बन रहे हैं। इस साल गणेश चतुर्थी का यह पर्व 13 सिंतबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा।
गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी 13 सितंबर 2018, गुरुवार को है।
23 सितंबर 2018, रविवार को अनंत चतुर्दशी है जिस दिन गणेश विसर्जन होगा।
मध्याह्न काल में गणेश पूजन का सर्वश्रेष्ठ समय : 11:03 से 13:30 तक।
तीज और गणेश चतुर्थी पर इस समय चंद्र देखने से बचें
12 सितंबर 2018, बुधवार को चंद्र नहीं देखने का समय = 16:07 से 20:33 बजे तक।
13 सितंबर 2018, गुरुवार को चंद्र नहीं देखने का समय = 09:31 से 21:12 बजे तक।