कलरफुल पेपर और कतरनें : बाजार में कलर फुल पेपर भी मिलते हैं या आप पेपर की कतरनों को कलर करके भी आप पताका और वंदनवार बना सकते हैं। इन कलरफुल पेपर से आप माला, दीपक, वॉल हैंगिंग, पोस्टर, फूल, पत्ते आदि भी बना सकते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग रंगों में फ्लोरोसेंट पेपर या ग्लिटर शीट का उपयोग भी कर सकते हो।
थर्माकोल की शीट से सजाएं : थर्माकोल शीट की कटिंग करके आप जो चाहें वह बनाकर उस पर कलर करें और उसे बहुत सुंदर तरीके डेकोरेशन कर सकते हैं। थर्माकोल को काट कर आप मोदक, मोर, फूल पत्ते, मोदक, मूषक आदि का शेप बनाकर आप गणपति डेकोरेशन कर सकते हैं।