Ganga snan rules: गंगा दशहरा और गंगा सप्तमी के अलावा कुंभ पर्व, पूर्णिमा, अक्षय तृतीया, श्राद्ध, अमावस्या आदि विशेष अवसरों को गंगा स्नान का महत्व बताया गया है। गंगा नदी को बहुत ही पवित्र नदी माना गया है। इसमें स्नान करने का अपना एक नियम और तरीका होता है। यदि उसके अनुसार नहीं करते हैं तो पाप धोने वाली नदी से पाप भी लग सकता है। जानिए गलतियां और नियम।