मोदी के खिलाफ ‘चुनावी कूद’ लगाना चाहते हैं मिस्त्री

मंगलवार, 22 अप्रैल 2014 (14:02 IST)
FL
वडोदरा। भाजपा के गढ़ वडोदरा में एक खम्भे पर चढ़ने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री इस सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘चुनावी कूद’ लगाना चाहते हैं जहां 30 अप्रैल को मतदान होना है।

भाजपा इस सीट पर किसी तरह का मुकाबला नहीं होने की बात कह रही है। इस सीट पर मोदी और मिस्त्री के बीच मुकाबले में स्टंट और निजी हमले देखे गए जबकि भाजपा के प्रत्याशी देशभर में पार्टी के प्रचार में व्यस्त है और नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद यहां नहीं आए है। इस सीट पर भाजपा पिछले 16 वर्षों में कभी नहीं हारी है।

भाजपा के कार्यकर्ता इस सीट पर अपने नेता को अब तक के सबसे बड़े अंतर से जीत दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शहर में चारों ओर नरेन्द्र मोदी के पोस्टर, बैनर लगे हुए हैं जिस पर उनकी देश के बारे में दृष्टि का जिक्र है।

क्षेत्र में मोदी के स्वयं मौजूद नहीं होने का बचाव करते हुए भाजपा ने कहा कि चुनाव अभियान में उनके उपस्थित होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह देश के अन्य हिस्सों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

दूसरी ओर, 67 वर्षीय मिस्त्री को अपने व्यापक जनसम्पर्क पर भरोसा है। कांग्रेस और भाजपा दोनों दल मतदाताओं को अपने साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।

कुछ समय पहले ही मिस्त्री ने एक खम्भे पर चढ़कर मोदी के पोस्टर पर अपना पोस्टर लगा दिया था। मिस्त्री ने भाजपा नेता के इतने समय तक अपनी वैवाहिक स्थिति छिपाने की भी आलोचना की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें