वडोदरा से इस्तीफा देंगे मोदी, वाराणसी होगी कर्मभूमि

शनिवार, 10 मई 2014 (18:36 IST)
वाराणसी। बेहद दिलचस्प मुकाबले वाली इस सीट पर प्रचार अभियान खत्म होने की कगार पर पहुंचने के साथ ही भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शनिवार को इस बात का संकेत दिया क‍ि भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी वडोदरा से इस्तीफा देंगे और वाराणसी से सांसद बने रहेंगे।
FILE

उन्होंने विश्वास जाहिर किया कि वाराणसी में मोदी भारी अंतर से जीतेंगे और अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी जन्मभू‍मि ही मोदी की कर्मभूमि होगी।

12 मई को होने वाले मतदान से पहले भाजपा के अंतिम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कांग्रेस, सपा और बसपा सभी दलों पर निशाना साधा, लेकिन आप का नाम तक नहीं लिया जिसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी यहां पर मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं।

आप का जिक्र नहीं होने के बारे में सवाल किए जाने पर सिंह ने पूछा ‘कौन सी पार्टी’ और ऐसी किसी पार्टी के होने को नजरंदाज कर दिया।

उन्होंने आगे कहा, 'हम सभी आम आदमी हैं। मैं भी आम आदमी हूं और मोदी से बड़ा कोई आम आदमी नहीं हो सकता जिनके पिता चाय बनाते थे और वह रेलवे प्लेटफार्म पर चाय बेचते थे।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें