शोधकर्ताओं की मानना है कि आपके जीवन में किसी खास उद्देश्य की कमी है। एक ताजा स्टडी के अनुसार, खुद को फेसबुक पर मिली लाइक्स के आधार पर आंकने की इच्छा उन लोगों में काफी कम होती है जिनके जीवन में किसी खास उद्देश्य को पूरा करने का जुनून होता है।
शोधकर्ता 'उद्देश्य' को भविष्य के प्रति जागरूक और दूसरों की भलाई के काम के रूप में परिभाषित करते हैं। उनके मुताबिक ऑनलाइन प्रशंसा पाना बढ़िया है परंतु उस पर खुद को आंकना सही नहीं है। उद्देश्य रखने वाले लोग 'लाइक्स' पर खुश होते हैं परंतु इनके आधार पर स्वयं के बारे में राय कायम नहीं करते क्योंकि ये अपना भविष्य के निश्चित रूप में देखते हैं और इसे हकीकत में बदलने के लिए आतुर रहते हैं।