क्या आप भी हैं सुपर हीरो हल्क के दीवाने, जानिए उसकी कहानी

सुपरमैन, बैटमैन और स्पाइडरमैन के बारे में तो हमने खूब पढ़ा है लेकिन अगर बात इनसे भी बड़े सुपर हीरो की हो तो वो है हल्क। एक ऐसा सुपरहीरो जो है तो काल्पनिक लेकिन बच्चें उसे असल जिंदगी का हिस्सा मानते हैं।

फिक्शनल मार्वल कॉमिक पर आधारित सबसे ताकतवर हल्क के पीछे हमारे जैसा ही एक साधारण इंसान छुपा हुआ है जिसका नाम है ब्रूस बैनर.... । 2003 में इस कॉमिक से हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाला अति शक्तिशाली और अविश्वसनीय हल्क आज भी छाया हुआ है। 
 
सामान्य जिंदगी जी रहे ब्रूस को जब गुस्सा आता है तो उस वक्त उसका शरीर एक बड़े से हल्क का रूप ले लेता है जो पूरी दुनिया को तबाह कर सकता है। महाशक्तिशाली हल्क पर किसी का जोर नहीं, न बन्दूक की गोलियों का उस पर कोई असर है और न ही कोई मशीन और न ही किसी इंसानी ताकतों का। 
 
इसका रंग हरा क्यों? 
इतना बड़ा शक्तिशाली हल्क के शरीर का रंग हरा क्यों? तो आपको बता दे कि पहले ये हरा न होकर ग्रे रंग का था। प्रिंटर की वजह से हल्क का कलर हर पैनल पर अलग अलग दिखता, कभी चारकोल ब्लैक तो कभी पिस्टल ग्रे। इस कारण मार्वल कॉमिक के चेयरमैन स्टेन ली ने इसका हरा रंग तय किया। इसके पीछे एक और कारण यह भी है कि किसी भी मार्वल केरैक्टर का रंग हरा नहीं था।
 
 
हल्क को इतना गुस्सा क्यों आता भाई? 
हल्क को बहुत गुस्सा आता है पर क्यों? ये सवाल तो आपको भी बैचेन करता होगा। हल्क यानी ब्रूस के पापा ब्रायन बैनर खूब नशा करते थे और नशे में वे अपने बेटे यानि हल्क को बहुत मारते थे। उन्हें अपने बेटे के रहस्यमयी ज्ञान का डर सताता था। जब हल्क की मम्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की ब्रायन ने उनकी जान ले ली। इस घटना से व्यथित ब्रूस जब कई साल बाद ब्रायन से टकराया तो उसने गुस्से में अपने पिता की जान ले ली। शायद यही वजह है कि हल्क को गुस्सा आता है।

 
दूसरे सुपरहीरो से कैसे अलग है हल्क?
हल्क के पास कुछ ऐसी अनोखी शक्तियां है जो उसे किसी दूसरे सुपर हीरो से अलग करती है। हल्क का गुस्सा जैसे-जैसे बढ़ता जाता है वो कई गुना ताकतवर होता जाता है। हल्क में भूत-प्रेतों को देखने की भी विचित्र शक्तियां है।
 
हल्क कैसे बना सबका चहेता
अवेंजर्स में हल्क का गेस्ट अपीयरेंस सबको भा गया। जिसके बाद से हल्क को बतौर विलेन पहचान मिली और तब से लेकर अब तक हल्क सारे सुपर हीरोज में अव्वल बना हुआ है।
प्रस्तुति : खुशबू जैसानी

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी