ऐसा माना जाता है कि आज यानी 22 अगस्त को 1639 में दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में मद्रास शहर की स्थापना में हुई थी। इतिहास के अनुसार इस दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने स्थानीय शासकों से फोर्ट सेंट जॉर्ज के निर्माण के लिए जमीन खरीदकर आधुनिक शहर की नींव रखी थी। आज मद्रास शहर की स्थापना को 384 साल हो गए हैं। आपको बता दें कि मद्रास दिवस समारोह साल 2004 में कई कार्यक्रमों के साथ शुरू किया गया था।
क्या है मद्रास दिवस का इतिहास?
चेन्नई में आम लोगों द्वारा 22 अगस्त को 'मद्रास दिवस' मनाया जाता है। यह दिवस चेन्नई में रहने वाले लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इतिहास के अनुसार 22 अगस्त 1639 को मद्रासपट्टिनम गांव को ईस्ट इंडिया कंपनी ने स्थानीय शासकों से खरीद लिया था। मद्रास दिवस समारोह साल 2004 में 5 कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ था जिसकी संख्या बढ़कर 2007 में 60 कार्यक्रम हो गई थी। मद्रास दिवस के दिन हेरिटेज वॉक, सार्वजनिक वार्ता, प्रदर्शनियां, सार्वजनिक प्रदर्शन, फूड फेस्टिवल और अन्य कार्यक्रम होते हैं। शहर की संस्कृति और विरासत की व्याख्या करते हुए कई चर्चाएं, व्याख्यान और सम्मेलन भी आयोजित किए जाते हैं।