गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर हम सीधे डाॅक्टर के पास जाते हैं, वह हमें कई तरह की दवा लिखते हैं अलग - अलग समय पर लेने के लिए। मेडिकल से दवा ले भी आते हैं लेकिन हर बार डाॅक्टर द्वारा बताने पर भी भूल जाते हैं कि कौन -सी दवा कब लेना है। हालांकि डाॅक्टर द्वारा दवा के बाद आखिरी में लिखा होता है कि कौन-सी दवा लेना है। लेकिन मेडिकल शब्दावली की जानकारी के अभाव में आम लोग उसे नहीं समझ पाते हैं। तो आइए जानते हैं मेडिकल टर्म्स को साधारण तौर पर कैसे समझे -