National Creativity Day 2023
क्या आपने भी बच्चपन में अपने घर की दीवारों पर ड्राइंग की थी? अक्सर कई बच्चें अपनी घर की दीवारों पर ड्राइंग करना बहुत पसंद करते हैं। शायद ऐसे ही एक आर्टिस्ट की शुरुआत होती है। कई लोग सोचते हैं कि वो क्रिएटिव नहीं है। दरअसल क्रिएटिव होना सिर्फ ड्राइंग या आर्ट से संबंधित नहीं है। हर व्यक्ति अपने आप में क्रिएटिव होता है। अपने काम को बेहतरीन और नई सोच के साथ करने को ही क्रिएटिविटी कहा जाता है। क्रिएटिविटी के ज़रिए आप अपनी लाइफ में मोटिवेटेड रहते हैं। साथ ही क्रिएटिव होना आपकी अच्छी मेंटल हेल्थ को भी दर्शाता है। क्रिएटिविटी के इन्हीं महत्व को देखते हुए हर साल 30 मई को नेशनल क्रिएटिविटी डे (national creativity day) मनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस दिवस की पूरी जानकारी के बारे में.........