- ईशु शर्मा
भारतीय रिज़र्व बैंक की शुरुआत 1 अप्रैल 1935 में भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 के अंतर्गत की गई थी। शुरुआत में इसका मुख्यालय कोलकाता में था। पर, 1937 में इसके कार्यालय को स्थायी रूप से मुंबई में शिफ्ट कर दिया गया। वर्तमान में इसके गवर्नर शक्तिकांत दास हैं। भारतीय रिजर्व बैंक भारत में वित्तीय स्थिरता बनाने के लिए मौद्रिक नीति का उपयोग करता है और साथ ही इसको देश की मुद्रा और क्रेडिट सिस्टम को विनियमित करने का अधिकार भी है।
क्या है RBI के मुख्य कार्य?
1. मुद्रा जारी करना (Issue of Bank Notes) : भारतीय रिज़र्व बैंक का सबसे मुख्य कार्य मुद्रा जारी करना होता है। RBI (Reserve Bank of India) नोट एवं सिक्कों को छापता है जिसमें गवर्नर के सिग्नेचर होते हैं और ये वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। इन नोट एवं सिक्कों का वितरण भी भारतीय रिज़र्व बैंक कि एजेंसी द्वारा ही किया जाता है।
2. सरकार का बैंक (Banker to Government) : RBI भारत सरकार के बैंक को भी मैनेज करता है जिसमें सरकार का बैंक खाता, प्राप्त राशि को एकत्र करना और भुगतान करने जैसी गतिविधि शामिल हैं। इसके साथ ही RBI इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड और विश्व बैंक के सदस्य के रूप में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व भी करता है।