प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है। यह दिवस भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है। दुनिया में करीब 50 देशों में प्रेस क्लब या मीडिया परिषद है। भारत देश में प्रेस को वॉचडॉग कहा गया है। पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ कहा गया है, क्योंकि लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी है। संविधान की पुस्तक में अनुच्छेद -19 के तहत 'अभिव्यक्ति की आजादी' (Right to Expression)के मूल अधिकार है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखना। प्रेस की आजादी का ये महत्व दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है। लेकिन सवाल पत्रकारों की सुरक्षा पर खड़े होते हैं।