अक्सर आपने कई हॉलीवुड फिल्म या कोरियन ड्रामा में लोगों को वाइन का सेवन करते हुए देखा होगा। वाइन देखने में काफी लक्ज़री और एलिगेंट लगती है। साथ ही ईसाई धर्म के भगवन येशु को भी वाइन ऑफर की जाती है। वाइन एक ऐल्कोहॉलिक पदार्थ है जो अंगूर से बनती है। दूसरे ऐल्कोहॉलिक पदार्थ की तुलना में वाइन सेहत के लिए काफी हेल्दी मानी जाती है। साथ ही दक्षिण देशों में वाइन काफी ज़्यादा मशहूर है। वाइन की इस लोकप्रियता को देखते हुए हर साल 25 मई को नेशनल वाइन डे (national wine day) मनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस दिवस से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में.....