World Food Safety Day 2023
'जैसा होगा आहार, वैसा होंगे विचार' ये स्लोगन काफी हद तक सही है क्योंकि आप जैसा खाना खाते हैं आपके विचार भी खाने के अनुसार निर्मित होते हैं। अगर आप कम मसाले और सात्विक खाना खाते हैं तो आपका मन शांत रहता है और आपको गुस्सा भी कम आता है। दूसरी तरफ ज़्यादा मसाले या नॉन वेज खाने वालों को गुस्सा जल्दी आता है। साथ ही अगर आप खराब या बेकार क्वालिटी का खाना खाते हैं तो आपकी सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है। क्या आपको पता है कि खराब खाना खाने के कारण 200 से भी ज़्यादा बीमारियां निर्मित होती हैं? फूड सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 7 जून को वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे (world food safety day) मनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस दिवस से जुडी जरूरी जानकारी के बारे में.........
क्या है वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे का स्लोगन?
इस साल वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे का स्लोगन food safety is everyone business निर्धारित किया है। यानि खाद्य की सुरक्षा हर किसी की ज़िम्मेदारी है। अगर आप एक ग्राहक हैं तो खाने की सुरक्षा चेक करना आपकी ज़िमेदारी है। साथ ही सरकार को भी खाने की क्वालिटी, नियम और सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। चलिए जानते हैं इस दिवस से जुडे कुछ स्लोगन......
-
जैसा होगा आहार, वैसे होंगे विचार
-
स्वच्छ खाना, सेहत का खजाना
-
खाना हो सुरक्षित, बच्चों को करें शिक्षित
-
घर का भोजन सेहत बनाए, बहार का भोजन हॉस्पिटल पहुंचाए
-
खाने से पहले, खाने के बाद, खाद्य सुरक्षा आपके हाथ
वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे पर इन आदतों को अपनाएं
1. बाजार से फल या सब्ज़ी लाने के बाद उन्हें अच्छे से धोएं।
2. खाने बनाने या खाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धोएं।
3. कोई भी फूड प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी एक्सपाइरी डेट चेक करें।
4. खाने को सही तापमान में रखें ताकि खाने में वायरस या बैक्टीरिया का खतरा कम हो।
5. फल या सब्ज़ियों को एक साथ न रखें।