विश्व उपयोगिता दिवस हर साल 11 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य संपूर्ण धरती पर रहने वाले लोगों के लिए इसे बेहतर जगह बनाना है। अपनी दुनिया को सभी के लिए आसान बना सकें। इस दिवस पर हर साल एक थीम तैयार की जाती है। जिस पर साल भर काम किया जाता है। साल 2021 की नई थीम तैयार की गई है जिस पर संपूर्ण साल काम किया जाएगा। आइए जानते हैं -
विश्व उपयोगिता दिवस 2021 की थीम है - 'हमारी ऑनलाइन दुनिया का डिजाइन-विश्वास, नैतिकता और अखंडता।' इस साल की थीम ऑनलाइन डिजाइन सिस्टम की खोज पर आधारित है। निर्धारित थीम की मदद से डार्क पैटर्न, एथिकल डिजाइन, डिजाइनिंग फॉर ट्रस्ट और इंक्लूजन सहित कई सारे छोटे-छोटे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इंटरनेट की थीम पर आधारित यह थीम आज के वक्त से न्याय करती है। इंटरनेट ने तो हमारे जीवन को ही बदल दिया है। सबकुछ आभासी दुनिया में चल रहा है। दैनिक गतिविधि, शॉपिंग, चिकित्सा, किसी प्रकार का उपचार आदि। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि सभी समुदायों के पास जरूरी सेवाएं और उत्पाद आसानी से पहुंच सकें।
- “उपयोगिता वेब पर शासन करती है। सीधे शब्दों में कहा गया है, यदि ग्राहक को कोई उत्पाद नहीं मिल रहा है, तो वह इसे नहीं खरीदेगा।” – जैकब नीलसन