अवसर और संभावनाएं

ND
फॉरेंसिक साइंस :
ज्यादातर फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट पुलिस डिपार्टमेंट्स, लीगल एजेंसीज और इन्वेस्टिगेटिव एजेंसीज में ही काम करना पसंद करते हैं। इसके अलावा, प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसीज से भी जुड़ सकते हैं। स्टेट फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम के माध्यम से प्रोफेशनल्स की नियुक्ति होती है।

फॉरेंसिक साइंस की अलग-अलग शाखाओं मसलन, फॉरेंसिक एंथ्रोपोलॉजी, फॉरेंसिक आर्कियोलॉजी, फॉरेंसिक सेरोलॉजी में चाहें, तो जॉब की अच्छी संभावनाएँ तलाश सकते हैं। क्रिमिनोलॉजी से जुड़े टीचर्स भी अभी काफी कम संख्या में हैं, यह विषय टीचिंग फील्ड से जड़ने के लिए काफी उपयुक्त है।

यदि गवर्नमेंट एजेंसी की बात करें, तो फॉरेंसिक साइंटिस्ट के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई), स्टेट पुलिस फोर्स के क्राइम सेल में, गवर्नमेंट व स्टेट फॉरेंसिक लैब, प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी आदि में काम करने का भरपूर मौका है।

हाँ, यदि आप दिल्ली स्थित सीबीआई इन्वेस्टिगेटिव टीम के सदस्य बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आप संघ लोक सेवा आयोग आयोजित परीक्षा को क्वालिफाई कर देश की इस प्रतिष्ठित संस्था का हिस्सा बन सकते हैं।

ND
नर्सिंग :
सीख और शोध के जरिए जब कोई किसी को राह दिखाने चलता है तो उसकी सफलता के साथ-साथ उससे सीखने वालों के लिए राहें खुलती हैं। बेहतरीन शिक्षक ही बेहतर समाज बना सकता है और यही समाज बेहतरीन देश बनाने में सफल होता है।

नेशनल अकेडमी ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, दिलशाद गार्डन, लक्ष्मीनगर, दरियागंज और पटेलनगर से नर्सरी प्राइमरी स्कूल टीचर्स ट्रेनिंग और नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग का कोर्स कर सकते हैं। नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी), नर्सरी प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनपीटीटी) जैसे न जाने कितने कोर्स हैं जो टीचिंग में करियर बनाने वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ कंपटीशन टीचर्स ट्रेनिंग (पीजीटी-सीटीआई), क्वांटिटिव एप्टीट्यूट टीचर्स ट्रेनिंग (क्यूएटीटी), लॉजिकल रीजनिंग टीचर्स ट्रेनिंग (एलआरटीटी), वर्बल एबिलिटी टीचर्स ट्रेनिंग (वीएटीटी), पर्सनल डेवलपमेंट टीचर्स ट्रेनिंग (पीडीटीटी), स्पोकन इंग्लिश ट्रेनिंग (एसईटीटी) जैसे कोर्स आपको करियर संवारने में अहम रोल अदा करते हैं।

एनएटीटी और एनपीटीटी जैसे कोर्स करने के बाद प्राइवेट स्कूलों में एंट्री बेहद आसान हो जाती है। डीएवीए, मदर्स प्राइड जैसे स्कूलों की चेन में इनके लिए एंट्री के रास्ते खुल जाते हैं साथ ही ट्रीचर्स ट्रेनिंग अकादमी में भी इनकी नियुक्ति होती है। दिल्ली में नेशनल अकेडमी ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, दिलशाद गार्डन इस तरह का प्रशिक्षण देता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें