पारसेकर मांद्रे सीट पर 7,000 से अधिक वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार दयानंदन सोपटे से हारे। पार्टी को एक झटका यह भी लगा है कि उसके वरिष्ठ नेता और वनमंत्री राजेंद्र आर्लेकर परनेम विधानसभा सीट पर एमजीपी के मनोहर आसगांवकर के हाथों हार गए।
नवगठित गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भाजपा को दोहरा झटका दिया गया है, क्योंकि उसके 2 उम्मीदवारों ने निवर्तमान मंत्रिमंडल के 2 वरिष्ठ मंत्रियों को पराजित किया है। सियोलिम में जल संसाधन मंत्री दयानंद मांडरेकर को जीएफपी उम्मीदवार विनोद पायेकर ने तथा पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर को जीएफपी के जयेश सालगोंकार ने हराया।